कुएं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
रांची: रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआईटी स्टेशन के पास कुआं से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बीआईटी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है कि यह शव किसका है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए कुआं में छलांग लगाया होगा और उसकी मौत हो गई. कुछ दिनों से ही अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में पड़ा रहने के कारण गल गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.

