पुलिस ने 18 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा लदा पिकअप वैन पकड़ा
रांची:नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा लदा पिकअप वैन पकड़ा है।
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इसी क्रम में हाहाप पंचायत अंतर्गत जोरदाग जंगल के समीप पिकअप वैन (जेएच 09एएक्स2331) को पकड़ा गया। पुलिस को आता देख वाहन पर सवार तस्कर और चालक जंगल के रास्ते फरार हो गए। पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया। जहां जांच करने पर 70 बोरों में 18 क्विंटल डोडा जब्त किया गया।

