खूंटी के हूंट में अफीम के खिलाफ चला पुलिस का डंडा
खूंटी: 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ कम्पनी हुंट और खूंटी थाना के सशस्त्र बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर खूंटी थाना क्षेत्र के अरगोड़ही इलाके में लगभग 17.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। इस अभियान में 26 वीं वाहिनी एस एस बीके एसडी शेरखानी कमांडेंट, 26वीं वाहिनी एस एस बी के दिशा-निर्देश पर एफ कम्पनी हुंट के नीरक्षक अशोक कुमार, सहायक उप निरीक्षक, लेखक रोय, की पनचुक , पावन कुमार पटेल, मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार रूदरताशव साहु तथा अन्य सशस्त्र बल और खुटी थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, आलोक रंजन तथा अन्य बल सशस्त्र बल शामिल थे।

