हॉस्टल में हुए तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा
रांचीः राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू स्थित एक हॉस्टल में हुए तोड़ फोड़ मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया है। जिसमें कांके थाना क्षेत्र के निरंजन उरांव, शंकर उरांव, चान्हो थाना क्षेत्र के रजनीश कुजुर उरांव, लक्ष्मण उरांव और सत्यजीत का नाम शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू परम चौड़ा स्थित छात्रावास में बीते बुधवार को तोड़फोड़ की घटना हुई थी।

