पीएम की कुर्सी 2029 तक खाली नहीं, शत्रुघ्न पर गिरिराज का पलटवार

पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के तेज-तर्रार नेता गिरिराज सिंह ने टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार किया है। शत्रुघ्न सिन्हा के ‘गेम चेंजर’ वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी को बोलने से रोका नहीं जा सकता। अरविंद केजरीवाल-ममता बनर्जी जैसे तमाम नेता खुद को गेम चेंजर समझते हैं। जबकि हकीकत यह है कि देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी 2029 तक खाली ही नहीं है।
वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर की जा रही सीएम पद की दावेदारी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार में यही कमिटमेंट हुआ था। बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को गद्दी सौंप देंगे।
जहां चाहे वहां रैली करें
25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि रैली करने से उन्हें कौन रोकेगा। जहां चाहे वहां रैली करें। सीमांचल वे लोग जा रहे हैं तो वह देखें कि जिस तरह से सीमांचल में समाज का संतुलन बिगड़ रहा है उस पर भी बोलेंगे। वही जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी है लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की गणना नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *