पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी
रांची: जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। गुरुवार को हेमंत सोरेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी। वहीं बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की भी अदालत में पेशी हुई जिसके बाद कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है। बता दें कि 31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद देर रात पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह होटवार जेल में हैं।

