पीएम मोदी का नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान,कहा- 10 लाख लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों में मिलेगी नौकरी
दिल्ली : देश में बढ़ती बेरोजगारी के पढ़े लिखे युवा परेशान हैं. कांग्रेस लगातार भाजपा को हमला कर रही है. वहीँ पीएम मोदी ने नौकरियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की है और सरकार ने ये ऐलान किया है अगल डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। पीएम मोदी ने मिशन मोड में नौकरी देने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया है। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।

