झारखंड के लजीज व्यंजन धुसका-चटनी का भी स्वाद चखेंगे पीएम मोदी….

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही घंटों में झारखंड पहुंच रहे है। जिस तरह से उनकी सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखा जा रहा है उसी तरह उनके खान पान को लेकर भी काफी ख्याल रखा जा रहा है। झारखंड में कई व्यंजन हैं, जो बेहद प्रसिद्ध हैं. इन प्रसिद्ध व्यंजनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या परोसा जाएगा। यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में रात्रि विश्राम करेंगे।रात में पीएम मोदी क्या खाएंगे? सुबह राजभवन से निकलने से पहले क्या नाश्ता करेंगे? लोगों के मन में इस बात को कर कौतूहल है। लोग जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी के लिए रात मेन्यू में क्या होगा, सुबह के मेन्यू में क्या होगा? बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने के लिए 15 नवंबर को खूंटी जाएंगे।

इससे एक दिन पहले वह 14 नवंबर को ही विशेष विमान से रांची पहुंच जाएंगे।कहा जा रहा है कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए पीएम मोदी राजभवन पहुंचेंगे। हालांकि, उनके सरकारी कार्यक्रम में रोड शो का जिक्र नहीं है। एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग की गई है।जगह-जगह पीएम का स्वागत किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी ने एयरपोर्ट से राजभवन तक 10 जगहों पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने की तैयारी की है।
झारखंड में धुसका-चटनी के अलावा लिट्टी चोखा, तिल बर्फी और रुगड़ा भी काफी लोकप्रिय व्यंजन हैं।ये सारी चीजें बहुत आसानी से मिल जातीं हैं। इनके अलावा मिलेट्स के व्यंजन के लिए भी झारखंड को जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मिलेट्स को काफी प्रोमोट कर रहे हैं।दुनिया में कहीं भी जाते हैं, तो वह मिलेट्स के बारे में बताना नहीं भूलते।ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेट्स से बने व्यंजन भी परोसे जा सकते हैं. धुसका-चटनी के अलावा ठेकुआ,मालपुआ को भी पीएम के मेन्यू में शामिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *