जमशेदपुर में गरजे पीएम मोदी,कांग्रेस ओर झामुमो पर बोला हमला,देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी कांग्रेस को बताया
बांग्लादेशी घुसपैठ, उत्पाद सिपाही दौड़,मईयां सम्मान योजना ओर अबुआ आवास योजना में खामियों का किया जिक्र
जमशेदपुर : स्थानीय गोपाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा माह परिवर्तन रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने कांग्रेस ओर झामुमो पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के कारण हर झारखंडी आज असज महसूस कर रहा है। घुसपैठ जेएमएम को अपने कब्जे में ले रहे हैं।इनके लोग जेएमएम में घुस गए हैं। जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है तो तुष्टिकरण ही मुद्दा बन जाता है। सबसे पहले आदिवासी और पिछड़ा समाज की बलि चढ़ाते है।
उन्होंने कहा कि झामुमो ओर कांग्रेस मजहब के नाम के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं। यही समय है हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा। इसके लिए झारखंड के हर एक नागरिक को एकजुट होना होगा। भाजपा को मजबूत करना होगा। वोट बैंक की पॉलिटिक्स करने वाले लोग किसी के भी सगे नहीं होते हैं। जेएमएम सरकार के 5 साल का कार्यकाल इसका सबूत है। वोट लेने के लिए लोग आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन जेएमएम के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं, अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है। आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है, क्या चंपई सोरेन जी आदिवासी नहीं थे, क्या वह गरीब परिवार से नहीं आते थे, क्या लेकिन जिस तरह उसे अपमानित किया गया, जिस तरह मुख्यमंत्री कुर्सी पर कब्जा करने के लिए उन्हें अपमानित करके हटाया गया। उससे झारखंड का हर गरीब आदिवासी के दिल मे गहरी चोट पहुंची है दुख से भरा हुआ है। सीट सोरेन अपने ही परिवार से थे। लेकिन एक महिला होने के बावजूद उन्हें अपमानित और बेदखल किया गया। इसका जवाब झारखंड का हर आदिवासी नेता झारखंड की हर माता और बहन और बेटी देगी। झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ। लेकिन इन सपनों का इन आकांक्षा का क्या हुआ यह सब भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गई। आप जानते हैं इस देश की सबसे बेईमान और महान भ्रष्टाचारी पार्टी एक ही है वह कांग्रेस पार्टी। इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार एक ही है कांग्रेस का परिवार। भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलती है।झामुमो वाले भी इस स्कूल से ट्रेनिंग लेते हैं और इस स्कूल का नाम है कांग्रेस स्कूल आफ करप्शन।
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 5 साल में केवल एक ही काम किया है। झारखंड की लूट और चारों तरफ भ्रष्टाचार ने जल, जंगल, जमीन सब में भ्रष्टाचार किया है। एक ओर यहां के गरीब शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग एक एक रुपए के लिए पसीना बहा था, दूसरी ओर इस सरकार के मंत्री उनके संसद के ठिकानों से उनके नौकरों के अड्डे से नोटों के पहाड़ मिल रहे थे। यह नकली नोट नहीं था, यह आपकी मेहनत की कमाई का पैसा था। इनलोगों ने अपनी जेब भरने का काम किया है । इस चुनाव में यह भ्रष्टाचार करने वाले, आपके धन को लूटने वाले, देश के खजाने को लूटने वाले, झारखंड के खजाने का लूटने वाले, उसकी पाई पाई का हिसाब करना हमसब की जिम्मेवारी है. मुझे आपका साथ चाहिए।
पीएम ने कहा कि झारखंड सरकार ने खनिज संपदा को लूटने के साथ साथ सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा। मुझे यहां के लोग बता रहे थे। अपनी जमीन बचाने के लिए लोगों को बोर्ड लगाना पड़ता है, यह जमीन बिकाऊ नहीं है यह हालत जमशेदपुर जैसे शहरों तक है। झामुमो वालों की अब चलाचली कि बारी आ चुकी है। इसलिए लोग बौखलाए हुए हैं। भाजपा के नेताओं पर झूठे केस डाले जा रहे हैं। सट्टा जाने के डर से इन्होंने अपना झूठ का पिटारा निकाल दिया है। इन्होंने जब तक नौकरी नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी का भत्ता नहीं मिला। उत्पाद सिपाही दौड़ परीक्षाओं के नाम पर राज्य में 15 से ज्यादा युवाओं की जान चली गई। 15 नौजवान सरकार की गलत व्यवस्था के कारण अपनी जान गवा बैठे। इस घटना में जिन युवाओं की जिंदगी गई है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। साथ ही मैं वादा करता हूं कि झारखंड में कुछ ही महीने के बाद जब बीजेपी की सरकार बनेगी, एनडीए सरकार बनेगी तो इस सारे मामले की जांच कराई जाएगी और जिम्मेवार लोगों को हर प्रकार से कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। झारखंड की वर्तमान सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है। इन्होंने हर साल जेपीएससी जेएसएससी परीक्षा आयोजित करने का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा करने की जगह सरकार के संरक्षण में नौकरी बेचने वाले ग्रुप को संरक्षण मिल रहा है, पेपर लीक करने वालों को संरक्षण दी जाती है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली ऐसी राज्य सरकार को हमें झारखंड से हटना ही होगा। यहां की सरकार आपसे सिर्फ झूठ बोल सकती है। झूठे वादे कर सकती है। इन्होंने पेट्रोल डीजल देने की योजना भी चलाई। लेकिन किसी को लाभ नहीं दिया। साथ ही योजना भी बंद कर दिया। ऐसे धोखेबाजों को सरकार से बाहर है । वादे करना और उन्हें पूरा करना यह केवल बीजेपी की सरकार करती है। एक और हमारी सरकार है। हमने चुनाव में गरीबों को 3 करोड़ और पक्के मकान देने का वादा किया था। मैंने इसको मंजूरी दे दी। हमने 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी दी थी । कुछ दिन पहले सरकार ने उसे फैसले पर भी मोहन लगा दिया है । हर घर तक जल पहुंच रहे हैं। लगातार छोटे किसानों को पीएम सम्मन निधि दे रहे हैं। लेकिन आपको याद होगा ढेर सारी घोषणाएं कांग्रेस पार्टी ने भी की थी। कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में युवाओं महिलाओं को एक-एक लाख देने का वादा किया था। जब महिलाएं पैसा मांगने कांग्रेस दफ्तर गई तो महिलाओं को अपमानित किया था। जहां-जहां कांग्रेस सरकार आई हैं वहां ऐसे झूठ की दुकान खुल जाती है। झामुमो वाले भी जब-जब कुछ देने की बात करें तो सावधान हो जाइए। क्योंकि जेएमएम को भी यह ट्रेनिंग कांग्रेस से ही मिली है। जब भी यह कुछ देने की बात करेंगे तो आपकी जेब पर डाका डालेंगे। मईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं से तीन ₹300 मांगे जा रहे हैं। अबुआ आवास के नाम पर₹25000 तक की फंडिंग हो रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं में भी जहां इन्हें मौका मिल रहा है। यह पिछले दरवाजे से लाभार्थियों को गुमराह करने से बच नहीं रहे हैं। जनता को लूटने ही इनका पेस बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता झारखंड के विकास के लिए वोट करेगी और कांग्रेस,जेएम एम की सरकार को उखाड़ फेंकेने का काम करेगी।

