पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना,गोपाल मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित
रांची: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली में रविवार को पीएम मोदी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हो गए। कुछ ही देर में पीएम मोदी गोपाल मैदान सभा स्थल पहुंचेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने रांची से वर्चुअल माध्यम से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। PM मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी है उनमें टाटा-पटना, बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर शामिल है
परिवर्तन रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। सभा स्थल पर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं। मंच पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन,प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित तमाम नेता मौजूद हैं।
वहीं जानकारों की मानें तो पीएम मोदी का दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है। विधानसभा चुनाव का मौसम है। ऐसे में पीएम मोदी के परिवर्तन रैली से कही न कहीं राज्य की सियासी फिजा बदलेगी। बीजेपी ने राज्य की हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार को हटाने के लिए सभी तरह के दांव लगा दी है।

