पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी: सकलदीप भगत

खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मित्रता दिवस( फ्रेंडशिप डे )के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह पर्यावरण संवर्द्धन और संरक्षण के लिए जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण एवं पौधा वितरण किया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम मे फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए ।इस मौके पर संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि परिवार, समाज और पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है, इसलिए एक पेड़ जरूर लगाए। इस अवसर पर निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया और वृक्ष से होने वाले फायदे को भी बताये गये। उन्होंने छात्रों से कहा कि पर्यावरण रक्षा के लिए पौधा लगाना बहुत ही नेक कार्य है। पेड़ पौधे भी हमारे सच्चे मित्र होते हैंअतः इस दिन पौधे को मित्र बनाए और जीवन में हरियाली लाएं।इस दौरान छात्रों ने संकल्प लिया कि वह इन पौधों को एक मित्र की तरह स्नेह रखेंगे और इनका संरक्षण करेंगे। कुछ छात्रों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इसके बाद शपथ ली कि वह मित्र की तरह इन पेड़ों की संपूर्ण जबावदारी लेंगे। संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य जिले को हरित बनाना और पर्यावरण के प्रति लोगों को जाग्रत करना व पर्यावरण संतुलन, जीवन में वृक्षों का महत्व समझना था। इस तरह की गतिविधियां वह वर्षभर आयोजित करते हैं। जिससे समाज को कुछ बेहतर संदेश दिया जा सके।। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिका प्रियंका, रिया अंजली एवं शिक्षक अशोक का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *