पीएचडी की प्रवेश परीक्षा जल्द आयोजित की जाए: आजसू
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल आजसू रांची विवि उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विवि के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से मिलकर पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर मिला।
मौके पर अभिषेक शुक्ला ने कहा की 2017 के बाद से ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के इंतजार में हैं, परंतु 2017 के बाद से एक बार भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यूजीसी की नई गाइडलाइंस के अनुसार विश्वविद्यालय को 40% सीटों पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय को अनुमति दे दि है। फिर भी विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अभिषेक शुक्ला ने कहा की पूर्व में भी आजसू ने छात्रहित में मांग किया था के प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सके। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन अबतक प्रवेश परीक्षा का आयोजन नही किया परंतु अब जल्द ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित नही की गई तो आजसू छात्रहित में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
मौके पर कुलपति महोदय ने जल्द ही प्रवेश परीक्षा कराने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से: प्रदेश सचिव ओम वर्मा, वि० वि० वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, , अभिषेक शुक्ला, दीपक दुबे, सुरेश भगत, रोहित चौधरी, विपिन यादव, विक्रम कुमार यादव, समेत अन्य मौजूद थे।

