कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, अवर सचिव रैंक के अफसर ही अब हाईकोर्ट में फाइल करेंगे शपथ पत्र
रांची: झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब अवर सचिव रैंक के अफसर ही हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त और उपायुक्तों को पत्र भी लिखा है। कार्मिक विभाग द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि किसी भी हाल में विरोधाभासी काउंटर एफीडेविट नहीं दायर हो, इसका ध्यान रखा जाए। काउंटर एफीडेविट दायर करने में एकरुपता होनी चाहिए. काउंटर एफीडेविट फाइल करनेवाले व्यक्ति का भी अवर सचिव होना जरूरी है। वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों में पदों के आधार पर हाईकोर्ट में शपथ पत्र दायर किया जा सकेगा.
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)