इनसाइड स्टोरी:दोनों हाथ में लड्डू चाहते थे कांग्रेस विधायक, भाजपा और झामुमो से भी कर रहे थे बारगेनिंग

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने असम के दिग्गज बीजेपी नेता से कराई थी मुलाकात
दिल्ली के पाइव स्टार होटल के बंद कमरे में हुई थी बैठक
पांच विधायक हुए थे शामिल. लौटने के क्रम में तीन विधायक धराए
रांचीः कांग्रेस के विधायक बड़ी दांव खेलने की तैयारी में थे। ये विधायक बीजेपी और झामुमो दोनों को ही साध रहे थे। मतलब दोनों हाथ में लड्डू । दोनों ओर बारगेनिंग कर रहे थे। आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि बागी विधायक सरकार को बचाने और गिराने दोनों में फिट बैठ रहे हैं। अगर बात करें राज्यसभा चुनाव की तो बीजेपी को 31 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था। जबकि राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी में 10 विधायक स्वतः जुड़ गए। यह बात भी तय है कि कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बिना झामुमो और भाजपा दोनों का ही काम नहीं चलने वाला है। इस कारण ये विधायक दोनों के लिए ट्रंप कार्ड भी साबित हो रहे हैं। सत्ता के गलियारों में चर्चा यह है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इन विधायकों को असम में बीजेपी के एक दिग्गज नेता से मुलाकात कराई थी। इसके बाद दिल्ली के एक आलीशान होटल में बैठक हुई थी, जिसमें पांच विधायक शामिल हुए थे। लौटने के क्रम में तीन विधायक कोलकाता में कैश के साथ दबोचे गए। इस एपिसोड के बाद प्रदेश कांग्रेस के अंदरखाने से छनकर खबर आ रही है कि इन तीनों विधायकों से स्पष्टीकरण मांगने के बाद पार्टी से निलंबित भी किया जा सकता है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने प्रदेश के नेताओं को आगे बढ़कर बयान देने से मना कर दिया है और कहा है कि पार्टी मुख्यालय से ही इस संदर्भ में बयान जारी किया जाएगा। इन विधायकों के दबोचे जाने के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है कि प्रत्यक्षं किम् प्रमाणं।झारखंड के @INCJharkhand के 3 विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिए जाने की खबर है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी इस सरकार का हरेक घटक राज्य को अंदर से खोखला करने में जुटा है। मुख्यमंत्री से लेकर विधायक,चमचे सबके सब। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ आज की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र(E-D) की जोड़ी से करवाया। निर्दलीय विधायक सरयू ने ट्वीट कर कहा है कि आयकर विभाग और #ED को झारखंड के तीन विधायकों से बंगाल में बरामद ₹500 के नोट के बंडलों के स्रोत की जाँच करनी चाहिए. जाँच केवल बंगाल सरकार के उपर छोड़ना तर्कसंगत नहीं होगा. झारखंड की राजनीति में और राजनीतिज्ञों में पल रहे भ्रष्टाचार के कैंसर का ऑपरेशन ज़रूरी है. @narendramodi। बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड कॉंग्रेस @INCIndia के तीन विधायकों के पास भारी मात्रा में कैश पकड़ाने की जॉंच CBI @dir_ed @IncomeTaxIndia को अपने हाथों में लेना चाहिए,मेरी जानकारी के अनुसार वर्तमान झारखंड सरकार ने कॉंग्रेस तोड़ने की साज़िश रची,यह पैसा झारखंड में टेंडर मैनेज करने का है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *