शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास: मनोज कुमार

खूंटी: संकल्प इंस्टीट्यूट में रविवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार,जिला शिक्षा प्रतिनिधि ज्योतिष भगत, मुकुंद कश्यप संस्थान के डायरेक्टर राजेश और संयोजक नवीन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि शिक्षा जीवन का सार है। शिक्षा ही मानव जीवन को मूल्यवान बनाता है। गायत्री परिवार के धनंजय महतो, बालमुकुंद कश्यप एवं सीमा सिंह ने सदैव संस्थान का साथ देने की बात की। बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तोरपा एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोडमा दोनों विद्यालय के प्रिंसिपल लक्ष्मीकांत एव्ं बजरंग साहू के द्वारा गायक यंत्र बजाते हुए मनमोहन गीत प्रस्तुत किया गया। जिससे पूरा मंच खुशी से झूम उठा।
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खोटी के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभादेवी एवं लेखपाल अंकित कुमार ने संस्थान में संचालित निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त 80 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एसबी पब्लिक स्कूल लड़की के प्रिंसिपल नीरज सिंह ने मौके पर संस्थान के कामयाबी और संघर्षों के बारे में बताया।
अंत में सातवीं कक्षा में पढ़ रहे अद्भुत विद्यार्थी जिसे गूगल बॉय के नाम से जाना जाता है जिनका नाम अभिषिक्त कुमार पिता कुलदीप गुप्ता ने मंच में केले का डीएनए टेस्ट एवं ब्लड ग्रुप टेस्ट करके दिखाया
मौके पर संकल्प के डायरेक्टर राजेश कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के विकास के अवसरों को उपलब्ध कराता है साथ ही देश के नागरिक अधिकारों और कर्त्तव्यों का बोध कराता है.
इसी बीच संकल्प संस्थान से सरकारी नौकरी में चयनित हुए एवं संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गीता मैम, इशिता मैम, रितेश सर, मोनिका मैम, राखी मैम, रिशीता मैम एव्ं अनुपमा, अनीता,दाविन्दा, पवन, अनुकृत, विजय, अभिषेक, दीपक, पवन, निखिल, चंद्र शेखर, सुभाषबजरंग, इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *