पथ निर्माण विभाग के संवेदक की लापरवाही से लोगों की परेशानी बढ़ी, सड़क किनारे गड्ढे से राहगीरों को खतरा
खूंटी: झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने जिले के डीसी और पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को पत्र लिखकर भगत सिंह चौक से डाक बंगला तक सड़क निर्माण के दौरान दोनों किनारे बने गड्ढे को भरने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर रोड बनाने के नाम से गड्ढा करके लोगों के आवाजाही में परेशानी एवं दिक्कत उत्पन्न कर दिया है। इसमें संवेदक की बड़ी लापरवाही है। इस जगह सब्जी मार्केट भी है और सड़क के दोनों ओर गड्ढा करके छोड़ दिया गया है। कहीं-कहीं दोनों तरफ मटेरियल बिछाकर छोड़ दिया गया है और पूर्ण रूप से गड्ढा भी नहीं भरा गया है। पथ निर्माण विभाग को अपने संवेदक को निर्देश देकर कम से कम सड़क के एक छोर को कंप्लीट करने का निर्देश देना चाहिए। लेकिन संवेदक के द्वारा ऐसा नहीं किया गया।
आननफानन में दोनों ओर गड्ढा करके लावारिस छोड़ दिया गया। इससे आए दिन लोगों को चलने में तथा चार पहिया वाहन दो पहिया बाइक एवं आम जनों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है। लोग सब्जी लेने जब जाते हैं तो उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि जिले के उपायुक्त से और आरसीडी के कार्यपालक अभियंता से मैं आग्रह करना चाहता हूं कि संवेदक को यथाशीघ्र निर्देश देकर जितना जल्द हो कम से कम एक छोर के गड्ढा को मटेरियल से भरकर सड़क के किनारे को पूर्ण कराया जाए और साथ ही साथ और जब सड़क बन ही रहा है तो सड़क के दोनों छोर पर पांच-पांच फीट का निर्माण होने से रोड चौड़ी करण हो जाता तो लोगों को आने-जाने में सुविधा होती। काम की गुणवत्ता पर भी विभाग को देखने की आवश्यकता है।