भोजपुर में किसान का बेटा बना दरोगा, लोगों ने दी बधाई
आरा।भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के कुरमुरी गांव के रहने वाले किसान मनोज सिंह के बेटे ने दरोगा बनकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। इस बार के बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित दरोगा बहाली में कुमार राहुलम ने सफलता पाई है। कि प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हुई।उसके बाद वर्ष 2011 में निहाल पांडे उच्च विद्यालय सिकरौल से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की।वहीं 2013 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से उन्होंने 2016 में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद वह तैयारी में जुटे रहे।वर्तमान में कुमार राहुलम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स असिस्टेंट के पोस्ट पर काम कर रहे थे। वहीं पहली बार 2019 में दरोगा बहाली में जन्मतिथि कम होने के कारण वह सफल नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बार जी जान लगाकर सफलता लेकर मानी। और दरोगा में उनका चयन हो गया। दरोगा बनने की सूचना के बाद पूरे गांव के लोग बधाई देने उसके घर पहुंच गए। कुमार राहुलम की माता मीरा देवी गृहिणी है। गांव के बेटे को दरोगा बनने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।