विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को किया जा रहा यातायात नियमों के प्रति जागरूक

खूंटी: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,कालामाटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा छात्राओं को यातायात के नियम, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, सुरक्षित यातायात, पुलिस तथा एंबुलेंस सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने हेतु शपथ दिलाया गया। 
इसके अलावा जिला मुख्यालय के सार्वजनिक स्थानों पर  सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो का किया गया।  साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया।  जिला परिवहन विभाग,खूंटी द्वारा  सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश से विविध कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन लोगों के लिए बुनयादी कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है,
जो घायल व्यक्ति की सहायता
करते हैं।
जीवन दूत ऐप टॉल फ्री नं. 108 पर कॉल कर बेसिक एम्बुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाएँ।
लीड एजेंसी, सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग, झारखण्ड सरकार की Website: www.jhtransport.gov.in | Email : roadsafety.jhr@gmail.com | follow us on: @jharroadsafety
पीड़ित को अस्पताल में पहुंचाने के बाद गुड सेमेरिटन को अनावश्यक रोका नहीं जायेगा। गुड सेमेरिटन को पुलिस द्वारा पूछताछ या साक्षी बनने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *