पवित्रम गो सेवा परिवार द्वारा गोबर से धूप बनाने की ट्रेनिंग दी गई
पवित्रम गो सेवा परिवार के संयोजक श्री अजय भरतिया के नेतृत्व में धनबाद(झारखंड) के कोला कुसमा बस्ती की वनवासी बहनो माताओ को गोबर से धूप बनाने की ट्रेनिंग दी गयी व गाय के महत्व से परिचित कराया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड के रांची सहित अन्य जिलों में भी इसी तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। पवित्रम गो सेवा परिवार विगत 10 वर्षों से घायल गो वंश की सेवा गांव- गांव मे गो कथाओं के माध्यम से जागरण,गो आधारित खेती का प्रशिक्षण,गो तस्करी रोकने सम्बन्धी कार्य,पञ्चगव्य से समाज की चिकित्सा,पञ्चगव्य उत्पादों का निर्माण,बच्चो के बीच संस्कार वाटिकाओं का आयोजन इत्यादि, अनेको कार्य कर रहा है।
देशी गाय के गोबर व आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी यह धूप स्वास्थ्य की दृष्टि से,पर्यावरण की दृष्टि से सभी तरह से लाभकारी है ,पवित्रम गो सेवा परिवार की टीम गांव- गांव में इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन कर रही है जहां महिलाओं को गोबर से धूप ,दीये ,गमले ,मूर्तियाँ ,राखियां बनाना सीखाया जा रहा है ,महिलाओं द्वारा बनाये गए इन सामानों को पवित्रम स्वदेशी प्रचार अभियान के माध्यम से शहरों में पहुंचाया जा रहा है। उक्त जानकारी पवित्रम गो सेवा परिवार के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

