प्रेमी युगल की पतरातू पुलिस ने कराई शादी
पतरातू :चैती छठ के पहला अर्घ्य के दिन जनता नगर निवासी एक परिवार के सदस्यों ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी को लेकर खोजबीन करने हेतु पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था। वहीं पतरातू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाँच के क्रम में उक्त लड़की को रामगढ़ थाना अंतर्गत कुज्जु से बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंकी कुमारी ग्राम काली मंदिर जनता नगर हेसला निवासी अपने घर से फरार होकर अपने प्रेमी मनीष मांझी रामनगर बाजार टांड़ कुज्जू पहुंच गई थी। मामले की जांच कर रहे पतरातू पुलिस एसआई सोनू कुमार साहू ने एएसआई सत्येंद्र शर्मा ने मशक्कत कर उक्त लड़की और लड़के को बरामद कर पतरातू थाना लाए। दोनों प्रेमी युगल शादी कर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने को आतुर थे। ऐसी स्थिति में प्रेमी युगल जोड़ी की परिजनों को बुलाया गया। प्रेमी युगल जोड़ी की रजामंदी एंव लड़के व लड़की के परिजनों की सहमति के साथ पतरातू पुलिस की उपस्थिति में पतरातू थाना परिसर के समीप स्थित मां दुर्गा मंदिर में सोमवार को प्रेमी युगल जोड़ी की शादी कराई गई। शादी होने के पश्चात लड़की को लड़के व उसके परिजनों के संग राजी खुशी से लड़के के घर भेज दिया गया।

