रामनवमी को लेकर पतरातू पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था की अपील की

पतरातू पुलिस की बिल्कुल ही एक अलग अंदाज में क्षेत्र वासियों से रामनवमी के पवित्र त्यौहर को सौहार्दपूर्ण तरीके एवं शांति के साथ मनाने की आपली ने क्षेत्र वासियों के दिल जीत लिया। भगवामय अंदाज में पतरातू पुलिस ने क्षेत्र वासियों से सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की जिसे क्षेत्र के लोगो ने सम्मान के स्वीकार किया। तथा बुद्धिजीवियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने वादा किया कि रामनवमी के पवित्र त्योहार बिल्कुल सौहार्दपूर्ण एवं शांति के साथ मनाया जाएगा।
रामनवमी को लेकर पतरातू पुलिस एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी की देखरेख में भगवामय अंदाज में क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था स्थापित करते हुए लोगों को आस्था के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूरी पुलिस टीम ने भगवा रंग की गमछे में यह संदेश देने का प्रयास किया कि *भाई हम पुलिस वाले जरूर हैं लेकिन धर्म के प्रति आस्था हमारी भी अटूट है, आप लोगों की आस्था से हमारी आस्था कहीं कम नहीं है ।मगर हमारी दूसरी आस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने में है जिसके लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं तो जिस तरह से हम धर्म के प्रति आस्था रखते हैं *हमारी आप लोगों से करबद्ध निवेदन है कि रामनवमी जैसे महान पर्व को पूर्ण आस्था के साथ मनाएँ ।कहीं भी शांति भंग कर किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने का प्रयास न करें और त्यौहार को पूरे भाईचारगी और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएँ। जिसमें हमारी पूरी पतरातू पुलिस की टीम आप लोगों के साथ इस त्यौहार का आनंद ले सकें और हमें कोई अतिरिक्त बोझ न देते हुए इस महान पर्व का मजा हमें भी उठाने दें। भगवान के प्रति अपनी आस्था साबित करने का मौका हमें भी दें और क्षेत्र में शांति बहाल रखें। उक्त बातें पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी एवं पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने आम जनों से अपील करते हुए कही। पतरातू पुलिस की इस व्यवहार से क्षेत्र के लोगो का दिल जीत लिया । लोगो ने उनसे वादा किया कि रामनवमी के त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *