चुनाव में हमारे युवा मतदाताओं तथा महिला निर्वाचकों की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्णः डीएम

पटना।लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नियमित तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है। जीविका दीदियाँ सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स एवं ग्राम संगठनों के द्वारा स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं। विकास मित्रों द्वारा महादलित-बहुल बस्तियों एवं टोलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने परियोजना क्षेत्रों में निर्वाचकों को जागरूक किया जा रहा है। आज मनेर, फुलवारीशरीफ़, पालीगंज, सम्पतचक सहित अनेक प्रखंडों एवं नगर क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का प्रलोभन-मुक्त ढ़ंग से प्रयोग करने हेतु तरह-तरह की गतिविधियों से प्रेरित किया गया।
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम; चुनाव का पर्व, देश का गर्व; Nothing like voting, I vote for sure जैसे नारों से गाँवों एवं नगर क्षेत्रों में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मेंहदी, रंगोली, शपथ ग्रहण, स्लोगन, डोर-टू-डोर सम्पर्क, रैली, संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों से मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

डीएम शीर्षत कपिल अशोक
द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए प्रदत्त निर्देश के आलोक में
1. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण 15 स्थलों (सूची संलग्न)पर अधिष्ठापित वैरियेबल मैसेज साइन डिस्प्ले सिस्टम द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्वि हेतु मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित वीडियो, ग्राफिकल कंटेंट तथा क्रिएटिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
2. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण चौराहों पर अधिष्ठापित 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सवेरे 7 बजे से 10 बजे तक लगातार तथा इसके बाद हर आधा घंटा पर रात 9 बजे तक मतदाता जागरूकता पर आधारित जिंगल बजाया जाता है।
3. पटना नगर निगम में क्रियाशील 105 ओपेन टीपर, 375 क्लोज टीपर तथा 332 ई-कार्ट डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाले वाहनों कुल लगभग 1,000 वाहनों में चुनाव से संबंधित जिंगल के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिला में विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्रों पर उत्तम व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने फर्स्ट-टाइम वोटर्स, महिलाओं, दिव्यांग मतदाताओं, 80+ आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे आने वाले चुनाव में वोट ज़रूर डालें।
जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा। डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा वोटर टर्नआउट (वीटीआर) बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को लगातार सक्रिय रहने का निदेश दिया गया है। उन्हें सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। उन्होंने अंतर्विभागीय तथा अंतर्कोषांगीय समन्वय के साथ-साथ सभी स्टेकहोल्डर्स यथा नागरिक समाज, संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों एवं समूहों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया विशेषकर निर्वाचक सूची में नाम होने एवं मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने का कार्य वृहत स्तर पर एवं तेजी से किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे युवा मतदाताओं तथा महिला निर्वाचकों की चुनाव में भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस बार के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 18 से 19 साल के नए मतदाताओं की संख्या में लगभग 11 गुणा की वृद्धि हुई है। महिला मतदाताओं की संख्या में भी 55,726 की वृद्धि हुई है। 80 वर्ष से अधिक के 1,14,150 मतदाता हंै। 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 1,382 मतदाता हैं। 31,460 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि प्रारूप प्रकाशन के समय इनकी संख्या 29,326 थी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में कुल मतदाताओं की संख्या में 1,11,683 की वृद्धि हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य मतदाताओं को सूचना (इन्फॉर्मेशन), प्रेरणा (मोटिवेशन) एवं सरलीकरण (फैसिलिटेशन) का लाभ पहुँचाना है। साथ ही विगत आम चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के निर्वाचकोें, युवाओं, भेद्य मतदाताओं के टोलों, शहरी मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी मतदाताओं केा सुसूचित (इन्फॉर्म्ड), नैतिक (एथिकल) एवं प्रलोभन-मुक्त (इन्ड्यूसमेंट-फ्री) मतदान के लिए अभिप्रेरित करने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।
डीएम ने कहा है कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार सभी तैयारी तेजी से चल रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स से अपेक्षा है कि *मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।
डीएम ने कहा कि *निर्वाचन उत्सवी माहौल एवं मित्रतापूर्ण वातावरण* में सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा यथा-स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, साईनेज, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 22 कोषांग 24*7 सक्रिय है। सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप मतदान केन्द्रोे पर सभी तैयारी रहेगी। *आप सभी निर्वाचक मतदान केन्द्रों पर वोट देने जरूर जाएं।
डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निदेश दिया है। डीएम ने कहा कि निर्वाचन व्यय का अनुश्रवण के लिए 247 टीम सक्रिय रहेगी। 20 इनफ़ोर्समेंट एजेन्सीज़ पैसों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखेगी*

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव एक महापर्व हैस्वच्छ मतदान से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है

विदित हो कि उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया के अनुश्रवण में स्वीप कोषांग 24*7 सक्रिय है। जीविका, शिक्षा, आईसीडीएस, कल्याण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास सहित सभी सम्बद्ध विभागों के जिला-स्तरीय कार्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता समारोहों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। स्वीप कैलेण्डर के अनुसार रंगोली, रैली, सिग्नेचर कैम्पेन, नारा लेखन, रात्रि चैपाल, शपथ ग्रहण, वाकथॉन, पोस्टर निर्माण, चित्रकला, दीवाल लेखन, डोर-टू-डोर कैम्पेन, गोष्ठी, महाविद्यालयों एवं महिला महाविद्यालयों में कैंपस एम्बेसडर्स तथा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब; शैक्षणिक संस्थानों में चुनावी पाठशाला, अन्नप्राशन दिवस, मेंहन्दी प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, सेल्फी प्वाइंट, सोशल मीडिया, अपील, ड्रॉइंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन हो रहा है।
डीएम ने निर्देश दिया कि वरिष्ठ (80+ उम्र के) मतदाताओं, महिला निर्वाचकों तथा पहली बार मतदाता बने युवकों एवं युवतियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। *विगत चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों तथा भेद्य मतदाताओं के समूहों के बीच जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं तथा शिक्षा और कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार कार्यक्रम* चलाया जाय।

ईवीएम- वीवीपैट जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति जागरूक करने के लिए जिला-स्तरीय ईवीएम-सह-वीवीपैट प्रदर्शन केन्द्र (ईडीसी) एवं सभी छः अनुमंडलों में भी ईवीएम-सह-वीवीपैट प्रदर्शन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। ये सभी केन्द्र लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा। इसका उद्देश्य है लोगों के बीच में ईवीएम को लेकर जागरूकता को बढ़ाना, लोगों को अवेयर करना ताकि वे इसे जानें, समझंे और उसका मतदान केन्द्र पर उपयोग करें। साथ ही पटना जिला अन्तर्गत कुल 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 14 मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन (एमडीवी) विगत दिनों लगातार घूमाया गया है। वैन के माध्यम से प्रत्येक पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया है। पूरे जिला में पोलिंग स्टेशन लोकेशन की कुल संख्या 2,937 है। एमडीवी से पूरे जिला को कवर किया गया है। ईडीसी पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री है। यहाँ प्रशिक्षित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। इसके माध्यम से लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति वृहत स्तर पर जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *