पारा शिक्षकों को निराश नहीं लौटना पड़ेगा: बैद्यनाथ राम
रांची: पारा शिक्षकों के साथ बुधवार यानी 14अगस्त को एचआरडी भवन में स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ बैठक होने वाली है। इस बैठक में पारा शिक्षकों की लंबित मांगों पर चर्चा कर उसे दूर किया जायेगा। इससे पहले बीते पांच अगस्त को एचआरडी भवन में शिक्षा मंत्री और पारा शिक्षकों के साथ लंबी बातचीत हुई थी। उस बैठक में कई मांगों पर सहमति बन गई थी।लेकिन कुछ मांगों पर पेंच फस रहा था। उस बैठक में शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों को अगली बैठक में समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था। वहीं कल होने वाली बैठक के संबंध में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होगी। उन्हें निराश नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं होने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सभी क्षेत्रों में काम हुआ है।महिलाओं,किसानों के लिए काम हुआ है। आबुआ आवास का काम चल रहा है। सर्वजन पेंशन योजना चल रहा है। मंत्री ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी हेमंत सोरेन ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया।
प्राथमिक शिक्षकों का अनशन समाप्त किया। पारा शिक्षकों को। पचास प्रतिशत आरक्षण मैने ही दिया था। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। राज्य को चलाना चैलेंज तो है।लेकिन हेमंत सोरेन ने इसे चैलेज के रूप में लिया है और निरंतर विकास होगा।
मंत्री ने कहा कि अभी भी शैक्षणिक व्यवस्था में गैप है। राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार किया जायेगा। सीएम एक्सीलेंस स्कूल खोला गया है। इसमें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे आगे आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा।
सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। आगे इस तरह को और स्कूल खोलने की योजना है।
.

