पप्पू यादव ने पूछा-क्या 2024 का चुनाव ईडी व CBI के भरोसे लड़ेगी भाजपा?

पटना : जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है कि सत्तारूढ़ पार्टी में कोई भ्रष्ट नेता नहीं है, इसलिए आज तक ​एनडीए गठबंधन में किसी नेता पर छापेमारी नहीं हुई है। विपक्ष के नौ नेताओं की पीएम मोदी को केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर लिखी गई चिट्ठी को लेकर पूछे गए सवाल पर जाप प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह माना है कि केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन लालू परिवार के खिलाफ चल रहे मुकदमे पर CBI ने आज तक चार्जशीट फाइल क्यों नहीं की? जैसे ही लालू यादव ने नीतीश कुमार को समर्थन दे दिया, वैसे ही CBI सक्रिय हो गई।
जाप प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां लगातार विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, जबकि आज तक सत्तारूढ़ पार्टी के एक भी नेता के घर CBI व ईडी की रेड नहीं पड़ी। मोदी सरकार मन मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। गलत करने वालों के खिलाफ कम, लोगों को डराने के लिए ज्यादा कार्रवाई की जाती है। अगर किसी ने गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कीजिए।
मेरी सुरक्षा हटा ली, मिल रही माफियाओं से धमकियां
जदयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को वाई प्लस सुरक्षा दिए जाने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि मेरी सुरक्षा हटा ली गई है। मुझे दिल्ली और नेपाल समेत कई जगहों से माफियाओं से फोन पर धमकी मिल रही हैं। फिर भी मैंने आवाज नहीं उठाई। उन्होंने पूछा-क्या भाजपा 2024 का चुनाव वाई प्लस सुरक्षा, ईडी और सीबीआई के भरोसे ही लड़ेगी?
विपक्ष के नेताओं के एकजुट होने को लेकर पूछे गए सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भी पीएम का चेहरे हैं। ममता बनर्जी भी अपने आपको पीएम का चेहरा मानती हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन पीएम के चेहरे हैं। सबकी अपनी-अपनी पार्टियां हैं। अभी चुनाव में वक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *