झारखंड के गुड़ाबांदा में पन्ना खदान की जल्द होगी नीलामी, 25 वर्ग किलोमीटर यह इलाका

जमशेदपुरः झारखंड के पन्ना खदान की जल्द नीलामी होगी। गुड़ाबांदा के पहाड़ पर करीब 38 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में मिले पन्ना खनिज के ब्लाक तैयार कर जल्द से जल्द नीलामी कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिये खान एवं भूतत्व विभाग की एक टीम 25 वर्ग किलोमीटर में फैले बारुनमुती-हाड़ियान ब्लाक और लगभग 13 वर्ग किलोमीटर के बावतिया-चुड़िया पहाड़ ब्लाक में अंतिम दौर का सर्वे कर रही है। निदेशक विजय कुमार ओझा ने बताया कि दोनों ब्लाक में हम लोग जी-4 स्तर का अन्वेषण पहले ही कर चुके हैं। अन्वेषण के दौरान इस इलाके में उच्च गुणवत्ता वाला पन्ना खनिज का भंडार मिला है। अभी हम लोग यहां डीजीपीएस सर्वे और भू वर्गीकरण का काम कर रहे हैं। इसमें ये देखा जा रहा है कि चिन्हित क्षेत्र में कहां-कहां वन भूमि, सरकारी भूमि एवं रैयती भूमि है। इसके लिये 700 प्वाइंट बनाये गये हैं। सर्वे के लिए 10 डीजीपीएस मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। अप्रैल के अंत तक यह अंतिम सर्वे पूरा हो जायेगा। इस साल मई-जून में दोनों पन्ना खनिज ब्लाक को इलेक्ट्रानिक आक्शन के लिये निविदा निकाले जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *