पंचायत चुनाव:पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान भारी हिंसा,6 की मौत
कोलकाता: पंचायत चुनाव में अलग अलग बूथों पर हिंसा की खबरें आ रही है।अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की। कुछ जगहों से बूथ लूटे जाने की खबर है। कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के साथ 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है। सुबह से पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ है। हालांकि अलग-अलग जगहों से तोड़-फोड़ और हिंसा की खबरें आ रही हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल चुनाव के दौरान छह लोगों की हत्या हो चुकी है।
बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान भारी हिंसा के बीच लगभग 11 बजे तक 12.26 फीसदी वोटिंग हुई है.पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले झड़प में 7 और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हई है. कूचबिहार के तूफ़ानगंज में कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी है. टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. इसके बाद कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
वहीं मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गई. उधर, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था. नॉर्थ चौबीस परगना में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक की हत्या कर दी गई. सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई. उत्तर बंगाल के दिनहाटा में कांग्रेस समर्थक को गोली लगी.