अपराधियों का तांडव, नीलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सुरक्षाकर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर
जमशेदपुरः जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव जारी है। गुरुवार की अहले सुबह अपराधियों ने कांड्रा स्थित नीलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला किया गया। इस दौरान अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई जो जयनाथ पांडे नामक सुरक्षाकर्मी को लगी जिससे वह घायल हो गए। कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है। सूचना मिलने के बाद कंपनी परिसर सदलबल पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब चार बजे कंपनी के गेट संख्या तीन के समीप से दीवार फांद कर चार-पांच की संख्या में अपराधी अंदर घुसे आए। उक्त गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी जयनाथ पांडे की नजर जब दीवार से कूदते हुए अपराधियों पर पड़ी तो वे चोरों को खदेड़ने लगे। इसी दौरान चोरों द्वारा उन पर गोली चला दी गई, जो जयनाथ पांडे के सीने के पास लगी और वे मूर्छित होकर वहीं गिर पड़े।

