मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, प्रिंसिपल को मारी दिनदहाड़े गोली, वीडियो वायरल
मोतिहारीः मोतिहारी में अपराधियों का तांडव सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना 25 मार्च की है। इस दिन सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या करने का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले से नाश्ते की दुकान पर प्रिंसिपल राम विनय सहनी का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही वह नाश्ता करके बेसिन की ओर झुकते हैं दो सेकेंड में दो गोली मारकर फरार हो जाते हैं। एक गोली सीने में तो दूसरी गोली सिर में लगी है। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया की है। प्रिंसिपल लालबेगिया गांव के रहने वाले थे। लालबेगिया निवासी राम विनय सहनी ढाका प्रखंड के खडुआ परसा प्राथमिकी विद्यालय के प्रिंसिपल थे। राम विनय के बड़े भाई लालबाबू सहनी ने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण भाई की हत्या हुई है। घटना की पूर्व रात राम विनय ने चिरैया पुलिस को फोन कर बताया था कि गांव के ही कुछ बदमाशों से जान का खतरा है। उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी रही।

