बिरसा कॉलेज मैदान में अंडर 16 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के खेल का आयोजन
खूंटी:जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में रविवार को बिरसा कॉलेज मैदान में अंडर 16 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के खेल का आयोजन किया गया।जिसमे फाइनल में यंग स्टार खूँटी बनाम मुरहु कोडाकेल के बीच खेला गया।इसमें यंग स्टार खूँटी 2-1 के सेट से विजयी हुआ एवं खूँटी महिला वॉलीबॉल टीम का प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय और अच्छा था। आज के समारोह में संघ के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा सचिव पीटर मुंडू राज कुमार गुप्ता ,पृथ्वीराज, विकाश मिश्रा विक्की गुप्ता, पवन कुमार , मनोज राय, अमित राम, गौतम रॉय ,अंचल कुमारी , निशि, तन्नू , कृपा हेलेन, अनिमा इत्यादि उपस्थित थे ।

