मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंकिंग के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों में कैंप का आयोजन
रांची : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले के उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को विभिन्न मतदान केंद्रों में आधार लिंकिंग हेतु स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची श्रीमती मेरी मड़की द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। श्रीमती मेरी मड़की ने रांची विधानसभा के रा. मध्य विद्यालय कांटाटोली, संत अन्ना स्कूल, छोटानागपुर स्कूल, संत जोंस स्कूल मतदान केंद्र एवं खिजरी विधान सभा के हंसराज बधवा स्कूल, निर्मला मध्य विद्यालय, असीसी हाई स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल एवं संत जोसेफ विद्यालय मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बीएलओ उपस्थित होकर आधार लिंकिंग का कार्य कर रहे थे ।

