जिले में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर कार्यशाला का आयोजन
खूंटी: आदर्श विद्यालय सभागार में मंगलवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला एवं प्रखण्डों में संचालित विभिन्न राज्य सम्पोषित एवं फ्लैगशीप एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को योजना संबंधी जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद् के द्वारा किया गाय।
कार्यशाला में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारियां साझा की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के मुख्य बिंदुओं पर जागरूक किया गया।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभाग – शिक्षा अधीक्षक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग,
आई०टी०डी०ए०, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, समाजिक सुरक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, पंचायती राज विभाग,
गव्य विकास विभाग, उद्यान विभाग, नियोजन विभाग, कौशल विभाग एवं उद्योग केन्द्र विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष, मसीह गुड़िया एवं उपाध्यक्ष मंजू देवी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया प्रत्येक स्तर पर योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। हम सभी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस जागरूकता मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करना, बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना, उच्चतर उत्पादकता सुनिश्चित करना, मानव विकास को बढ़ावा देना, आजीविका के बेहतर अवसर खोजना, विषमताओं को कम करना, अधिकारों तक सुनिश्चित पहुंच प्रदान करना, समृद्ध सामाजिक पूंजी को बढ़ावा देना शामिल है।
मौके पर बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। गांव के परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने और गाँव के सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, मानव विकास व व्यक्तिगत विकास करने के लिए हर स्तर पर जागरूकता जरूरी है। जनप्रतिनिधि समग्र विकास को एक दिशा देंगे और हमारे सरल ग्रामीण अपनी कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता के कौशल के माध्यम से अपना मार्ग प्रशस्त करेंगे। कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं और बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है। इनमें कृषि, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, पशुपालन, उद्योग, आजीविका, पर्यावरण, शिक्षा, रोजगार आदि क्षेत्रों में विकास पर जोर देना है।

