एचआईवी और सिफलिस के संचरण उन्मूलन संबंधी पर कार्यशाल का आयोजन
रांची: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम 5 अंतर्गत झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोगी गैर सरकारी संस्था सिनी ने अहाना कार्यक्रम के तहत आईएमए एवं फॉगसी के सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल लीलेक सरोवर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मां से बच्चे में एचआईवी एवं सिफलिस के संचरण के उन्मूलन संबंधी दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि प्राइवेट चिकित्सक जो एच.आई.वी. संक्रमित मरीजों का इलाज करते हैं उनको प्रत्येक तिमाही में झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति को इसकी रिपोर्ट आवश्यक रूप से समर्पित किए जाने की आवश्यकता है ।
समिति की ओर से अपर परियोजना निदेशक डॉ श्याम सुंदर पासवान, संयुक्त निदेशक सी.एस.टी. डॉ.बादल चंद भकत ,सहायक निदेशक आई.सी.टी.सी , मासूम अली ,सहायक निदेशक डॉ समी अख्तर ,गैर सरकारी संस्था सीनी के प्रतिनिधि श्री सुरजीत दत्ता एवं अलायंस इंडिया के डॉ श्याम जी मिश्रा द्वारा संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को दी गयी।

