परिवार आधारित एवं वैकल्पिक देख रेख के विषय पर एक दिवसीय संवादशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज
गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित कमरा नंबर 107 बाल कल्याण समिति ग्राउंड फ्लोर सकरो गढ़ साहिबगंज में परिवार आधारित एवं वैकल्पिक देख रेख के विषय पर एक दिवसीय संवादशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य, जेजेबी सदस्य, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम में साहेबगंज जिले में परिवार आधारित एवं वैकल्पिक देखभाल सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ साथ समुदाय के नेतृत्व में परिवारों को सहायता सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मिरेकल फाउंडेशन इंडिया के प्रशिक्षक विष्णु दत्त पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को सर्वोत्तम विकास सुरक्षा और पोषण के लिए परिवार में ही होना चाहिए और इसके लिए यह जरूरी है कि सभी स्वयं सेवी संस्थाएं, विभाग एवं नागरिक समाज मिलकर समुदाय के नेतृत्व के माध्यम से परिवारों को मजबूत करने पर काम करें और ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को मजबूत करते हुए बाल पंचायतों के गठन पर कार्य करें। इस तरह से हम बच्चों को परिवारों से अलग होने से रोकने के एक स्थाई समाधान की तरफ आगे बढ़ते हैं।
जिला बाल संरक्षण पधाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि इस तरह की पहल जारी रहे इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ आगे भी चर्चा की जायेगी और इसके लिए एक क्षेत्र का चयन कर हस्तक्षेप शुरू किया जायेगा
इस मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य दिनेश शर्मा, जेजेबी सदस्य हेमलता, डीएलएसए पीएलवी संजय मिश्रा, अमरेंद्र ठाकुर, अरुण तांती, चाइल्डलाइन कॉलेब कोऑर्डिनेटर रूबी कुमारी, सदस्य मनीष पासवान, अंजली सिंह, रेलवे चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर अमन कुमारी, सदस्य प्रियंका, दीपक, हेल्पिंग हैंड एनजीओ से पलक केशरी, कुमार दीपांशु, प्रशुराम अखाड़ा से अमित कुमार, रोहित, अंकित पाण्डेय, बालगृह अधिक्षक अमित रंजन, सदस्य अनिल, रंजित, सब सेन्टर बरहरवा से पवन साह,आदि उपस्थित थे।

