जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारीयों को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
खूंटी: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारीयों को दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में सीएस, खूंटी डॉक्टर नागेश्वर मांझी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर नमिता टोप्पो एवं एनआरआई, झारखंड डॉक्टर सिद्धार्थ बिसवाल एवं काशीनाथ चक्रवर्ती के द्वारा सभी प्रखंडों से आए हुए चिकित्सा पदाधिकारी को कुष्ठ से संबंधित उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुष्ठ कार्यालय, खूंटी के सभी कर्मियों ने भाग लिया।

