लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार: एनटीपीसी लिमिटेड तथा झारखंड सरकार के संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम के 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर लातेहार सर्किट हाउस में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्री हिमांशु मोहन , वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रोशन कुमार ,  उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप, पतरातू विद्युत ऊर्जा निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री रविंद्र कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार श्री शेखर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।*

एनटीपीसी लिमिटेड तथा झारखंड सरकार के संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम के 9वे स्थापना दिवस के अवसर पर सहायक कंपनी बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा प्रारंभिक सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चंदवा प्रखंड कार्यालय, जिला लातेहार में ग्राम वासियों को कंबल वितरण किया गया तथा ग्राम चेतर पंचायत भवन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 165 से अधिक स्थानीय निवासियों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
*उपरोक्त कार्यक्रम में राजीव रंजन अपर महाप्रबंधक /प्रभारी खनन, एम चंद्र सेगर अपर महाप्रबंधक खनन, आर बी सिंह अपर महाप्रबंधक सिविल, अमरेश राहुल उपमहा प्रबंधक खनन, जिवनेंदु महोपात्रा उपमहा प्रबंधक खनन, सिद्धार्थ शेखर उपमहा प्रबंधक खनन, विनेश कुमार वरिष्ठ प्रबंधक खनन, सुबोध जान पूर्ति वरिष्ठ प्रबंधक खनन, प्रवीण कुमार वरिष्ठ प्रबंधक खनन , एवं PUVNL के अन्य कार्यपालक खनन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *