एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल …….

रजरप्पा, चितरपुर

रजरप्पा :सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व मुकेश के 46 वी पुण्यतिथि के मौके पर कोयलांचल के लोकप्रिय गायक पवन कुमार द्वारा कार्यक्रम का आगाज उनकी प्रसिद्ध गीत एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल ….,  जाने कहां गए वह दिन कहते थे तेरी राह में…,  और जुबां पे दर्द भरी दास्तां से किया।  इसके बाद समरेश कुमार, मुन्ना मेहरा, रूबी आदि  कलाकारों ने देर रात तक ऐसी समा बांधा कि मौजूद श्रोता देर रात तक जमे रहे। शनिवार देर शाम कोयलांचल वासियों ने प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय मुकेश को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा गाए सदाबहार गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्व मुकेश के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य रूप से मौजूद रजरप्पा जीएम पीएन यादव, रामगढ़ जिप अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक, रजरप्पा पीओ बिनोद कुमार, वाशरी पीओ मोहन बाबू, रजरप्पा थाना प्रभारी विद्या शंकर, डीएवी प्राचार्य एचके झा, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, दुलमी पार्षद प्रीति दीवान, सेवई दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी, कांग्रेस नेता राजेन्द्रनाथ चौधरी, भाजपा नेता चंद्रशेखर चौधरी व कथारा पीओ बीके साहू द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन छोटे शहरों में कम ही देखने को मिलता है। कार्यक्रम आयोजन के लिए पवन सारेगामा की टीम बधाई के पात्र हैं । इसके बाद शुरू हुए गीत और संगीत के दौर ने उपस्थित श्रोताओं को स्व मुकेश की यादों में सराबोर कर दिया। श्रोताओं की मांग पर पवन ने फिल्म छलिया के गीत डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा गा कर लोगों को खूब झुमाया। इसके बाद  गायिका रूबी, छाया व पवन ने हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने चाहे तू माने, क्या खूब लगती हो.., सावन का महीना पवन करे शोर.., गाना गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वही कलाकार राजु एंड ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देख श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। इस दौरान साज में रंजीत चटर्जी ,दीपक कुमार, कमल शर्मा, जोसेफ डिसूजा, गोल्डी दा, बापी दा, राकेश सिन्हा, रोहित रेमो आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर एसओपी एसके गोस्वामी , एसओसी मनोज कुमार, बिनोद कुमार,  पीएन मिश्रा, चंद्रशेखर पटवा, राजेश सिंह, राजेन्द्र कुमार, गिरीश कुमार, शशीकांत सिंह, प्रदीप दांगी, मनीष पांडेय,  संजय दांगी, सोनू कुमार, योगेश कुमार, नंदी पात्र, लखन कुमार , लालमोहन सहित कई मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *