उपायुक्त की पहल पर डेंटल, आई, डर्मा व ENT केयर वाहन का हो रहा संचालन
खूंटी :उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में डेंटल, आई, डर्मा व ENT केयर वाहन के माध्यम से चिकित्सकों के द्वारा सम्बन्धी समस्याओं के लिए जांच कर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।डेंटल जांच के दौरान किसी मरीज के दाँत कमजोर और खराब हो गए हों,मसूढ़ों के जड़ से दाँतों की पकड़ कमजोर और ढीली पड़ गई हो सम्बन्धी समस्याओं के लिए दंत चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। डेंटल, आई, डर्मा, ENT केयर वाहन में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही चिकित्सकों के देख-रेख में उचित स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
खास तौर पर पहले मरीज के उपचार के बाद और दूसरे मरीज के आने के पहले,पूरे ट्रीटमेंट एरिया को साफ किया जाता है,ताकि एक-दूसरे मरीजों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके।
इसके अतिरिक्त आई केयर वाहन के मध्यम से लोगों के आंखों की जांच की गई एवं उन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही चिन्हित मरीजों को आवश्यकता अनुसार चश्में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

