बेगूसराय शूटआउट के बाद लखीसराय और हाजीपुर में खुलेआम फायरिंग
गणादेश ब्यूरो
हाजीपुर/लखीसराय: बिहार में सनकी अपराधियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा। बेगूसराय शूटआउट की तरह अपराधियों ने हाजीपुर और लखीसराय में कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रविवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने हाजीपुर में कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पासवान चौक की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आए। वे मड़ई चौक पहुंचे। वहां स्थित टीवीएस एजेंसी के निकट करीब चार राउंड फायरिंग की और पिस्टल लहराते हुए राजेंद्र चौक की ओर निकल गए। इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसकी सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
दूसरी तरफ लखीसराय में भी अपराधियों ने सड़कों पर कई राउंड फायरिंग की। सोमवार की सुबह नौ बजे बड़हिया में भी चार की संख्या में अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करके अपराधी भाग निकलता, इससे पहले ही पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो भाग निकला है। दोनों की खोज में छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार अपराधी द्वारा यूको बैंक गली के समीप सुबह नौ बजे कई राउंड हवाई फायरिंग की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो अपराधी भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर नगर परिषद कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो अपराधी भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी बड़हिया के कृष्णा कुमार उर्फ कारू एवं नीतीश कुमार हैं। दोनों के पास से हथियार बरामद नहीं हुआ है। फरार दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

