कोल्हान यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आठ अप्रैल को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

रांचीः कोल्हान यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह आठ अप्रैल को होगा। राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य समारोह चाईबासा के पिल्लई हाल में होगा। पिल्लई हाल में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। इस समारोह का प्रसारण सभी 25 केंद्रों में किया जाएगा। इसके बाद उन केंद्रों में छात्रों को वर्ष 2018, 2019, 2020 में पास आउट छात्रों को डिग्रियां बांटी जाएगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए कुल 9500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। समारोह में अब 1600 छात्र शामिल नहीं होंगे। इन्हें विभिन्न कालेजों में बनें केंद्रों में सिर्फ डिग्री दी जानी थी। एक समान व्यवस्था को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को नाम वापसी का मौका दिया था। नाम वापसी की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. पीके पाणि ने बताया कि लगभग 1600 छात्रों ने दीक्षा समारोह से अपना नाम वापस लिया है। सभी छात्रों की रजिस्ट्रेशन से संबंधित 500 रुपए की राशि उनके निर्धारित एकाउंट में भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *