हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
होर्डिंग लगाने के क्रम में लोहे के पोल के 11000 हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ जाने से हुई बड़ी दुर्घटना
पतरातू/रामगढ़
पतरातू प्रखंड परिसर में हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति बाबुलाल नायक रामगढ़ निवासी की मौत हो गई। अन्य मजदूर अंकित,शशी,विष्णु सभी रामगढ़ निवासी मधु रंजन बिहार पटना निवासी घायल हो गये। बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास सामाजिक सुरक्षा का फ्लेक्स बोर्ड प्रचार प्रसार हेतु नारायणी प्रिंटर्स के द्वारा प्रखंड परिसर में लगाया जा रहा था। लेकिन सामने से ही 11 हजार की हाई वोल्टेज तार गुजरी हुई थी जो मजदूरों को नजर नहीं आई और सभी मजदूर चपेट मे आ गए और यह दर्दनाक घटना घट गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे प्रखंड विकास पदाधिकारी हलधर कुमार सेठी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच किए साथ ही बेहतर इलाज के लिए दिशानिर्देश जारी किए। इधर तुरंत घटना की सूचना मजदूरों के परिवारों को दी गई परिवार वाले घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहाँ परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस हृदय विदारक घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तथा क्षेत्र में शोक का माहौल है क्योंकि अभी छठ व्रत जैसे महान पर्व का आयोजन प्राय सभी घरों में किया जा रहा है ऐसे में ऐसी हृदय विदारक घटना से लोग क्षुब्ध नजर आ रहे हैं।

