इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों के नामांकन रैली में एक की मौत,एक दर्जन से अधिक लोग घायल

गोड्डा: गोड्डा और पोडैयाहाट विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम के दौरान बीते सोमवार को पूरा शहर घंटों जाम रहा। वहीं रैली में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। घायलों का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल,विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को अंतिम दिन था। अंतिम दिन से एक दिन पहले 28 को गोड्डा विधानसभा सीट पर राजद से संजय प्रसाद यादव,पोडैयाहाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप यादव का नामांकन कार्यक्रम था। दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के बाद जनसभा का भी आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय जनता दल के संजय प्रसाद यादव का सिकटिया में जनसभा था तो कांग्रेस के प्रदीप यादव का पोडैयाहाट के सुगाबथान में जनसभा का आयोजन किया गया था। दोनों रैली में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। रैली सफल भी हुआ। लेकिन कांग्रेस के जनसभा में मोतिया के परासी का रहने वाला प्रेमाकांत माझी उम्र 54 की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हालांकि चिकित्सकों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया।लेकिन उसका निधन हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक प्रदीप यादव पहुंचे और
परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है। दूसरी घटना राजद के संजय प्रसाद की रैली सिकटिया में हुई। रैली के लिए सरोनी से निकले ऑटो पर सवार करीब एक दर्जन लोग ऑटो पलटने से घायल हो गए। सभी घायलों को गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव की पत्नी कल्पना देवी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों को देखा और हाल चाल पूंछा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *