एक बार फिर जवान से खुदकुशी की, एके 47 से खुद को उड़ाया
चक्रधरपुरः सुरक्षा में तैनात जवानों के आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। चक्रधरपुर में सीआरपीएफ के एक जवान से खुद को एके 47 से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक जवान का नाम अजीत कुमार पाठक बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार की देर रात झरझरा स्थित बेस कैंप की है। मृतक जवान गोरखपुर का निवासी है। वह सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात था। इस संबंध में सेकेंड कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर किया और फोन रखने के बाद खुद को गोली मार ली. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

