अपनी अंतरात्मा की आवाज पर झारखण्ड के सभी विधायक यशवंत सिन्हा को ही करेंगे वोट : राजेश ठाकुर
रांची : राष्ट्रपति चुनाव पर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर सभी विधायक यशवंत सिन्हा को ही वोट करेंगे. इसमें चाहे कांग्रेस,झामुमो,राजद,माले के विधायक हो या भाजपा के. वे रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अब तो आम आदमी पार्टी का भी साथ मिल गया है. वहीं यशवंत सिन्हा के पुत्र सह सांसद जयंत सिन्हा के भाजपा में होने की बात पर कहा कि यदि राजधर्म है तो पिता-पुत्र का भी कोई धर्म होता है.
हम समझते हैं की अगर दुनिया में जिसने हमें लाने का काम किया है,कम से कम भाजपा के आईडियोलॉजी के कारण जयंत सिन्हा कतई ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पिता यदि खड़े होते तो निश्चित रूप से मैं उनको ही वोट करता. यशवंत सिन्हा एक अच्छे उम्मीदवार हैं और उनकी जीत होगी.
कांग्रेस सिर्फ घोषणा नहीं काम करने पर विश्वास करती है : आलमगीर आलम
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र तैयार किया था. उन घोषणापत्र को हमलोग धरातल पर उतार रहे हैं.इसका ताजा उदहारण प्रदेश के 11000 युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने का काम हमलोगों ने किया है. इसके अलावा युवाओं के पलायन को रोकने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने के काम किया है. बीपीएल धारकों को 100 यूनिट बिजली बिल मुफ्त किया. ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया है.पीडीएस उपभोक्ताओं को एक किलो दाल और मजदूरी दर भी बढ़ाया है.
आदिवासियों को सबसे अधिक भाजपा ने ही छला है : बंधु तिर्की
प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है. जबकि कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कई कार्य करने का काम किया है. आदिवासियों की जमीन को भाजपा ने लूटने का काम किया है. वहीं डॉ. अजय कुमार के समर्थन में कहा कि भाजपा उनके बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत कर रही है. इसपर कांग्रेस मामला दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन अधिकार कानून से लेकर पेशा कानून सहित कई कानून लागू कराया है. जबकि अबतक सरना कोड को लागू नहीं करा पाई है. प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता राजीवरंजन प्रसाद,तौसिफ आलम सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

