‘इंडिया’ में नीतीश कुमार को पद मिलने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘सीएम का मार्केट वैल्यू…’
पटना: मुंबई में विपक्षी बैठक को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये लोग कुछ भी बैठक कर ले, कुछ भी कर लें जनता का विश्वास नहीं जीत सकते हैं. 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इस बात की जानकारी इन लोगों को भी है, लेकिन चलिए इन लोगों को भी प्रयास करने दीजिए. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. वहीं, नीतीश कुमार को कोई पद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मार्केट वैल्यू जीरो हो चुका है. कोई फायदा नहीं है. बिहार की पार्टी है और बिहार में ही उनका कोई अस्तित्व नहीं है.संसद में विशेष सत्र बुलाए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विशेष सत्र बुलाया गया है. उसके बारे में तो हमें कुछ कहना नहीं है, लेकिन एक देश एक चुनाव को लेकर जो प्रयास किए जा रहे हैं. यह देखना होगा कि तकनीकी कानूनी तौर पर क्या हो पता है, लेकिन प्रिंसिपल के तौर पर यह कदम सही है. इतना जरूर है कि यह कानूनी तौर पर तकनीकी तौर पर क्या हो पाएगा? यह कह पाना अभी मुश्किल है.वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता शुक्रवार को भी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका तैयार करने, आगे की रणनीति बनाने एवं साझा कार्यक्रम तय करने तथा इस मोर्चे को कुछ ढांचागत स्वरूप देने समेत कई बिंदुओं मुंबई बैठक में चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है. पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’नाम दिया गया.