डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दो दिवसीय महिला एवं पुरुष ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन करेगी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ : सतीश राजू
पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कोर कमेटी सदस्यों एवं आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में हुई. जिसमे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की 6 जुलाई को श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला एवं पुरुष ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन अब 12 एवं 13 जुलाई को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया जाएगा।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया की श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदैव समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करते थे. उन्हीं के विचारों को आदर्श मानते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ उनके जयंती पर ताइक्वांडो जैसे पुराने खेल का आयोजन करने जा रही है । श्री राजू ने बताया की दो दिवसीय महिला एवं पुरुष ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन पूर्व में 5 एवं 6 जुलाई को होना था परंतु एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के बिहार आगमन के कारण इस चैंपियनशिप को 5 जुलाई को स्थगित करना पड़ा अब ये चैंपियनशिप 12 एवं 13 जुलाई को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित होगी। चैंपियनशिप का उद्घाटन 12 जुलाई को सुबह 10 बजे होगा जिसमे बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे एवं चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। वहीं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 13 जुलाई को संध्या 05 बजे किया जाएगा ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा, मनीषा, प्रवक्ता वेणु गोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव, जे पी मेहता, विकास सिंह, सुमित झा आदि उपस्थित थे।

