75वीं गणतंत्र दिवस पर लोकहित अधिकार पार्टी ने संविधान बचाने का लिया संकल्प
रांची: गणतंत्र दिवस पर हरिनाथ ट्रेडर्स के तत्वावधान में 75वीं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बादल सिंह मुंडा , संचालन लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने किया ।
मौके पर लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने बतौर मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि हम शोषित वंचित पिछड़ों के लिए गणतंत्र दिवस से बढ़कर कोई दूसरा दिवस हो ही नहीं सकता। हम अधिकारविहीन लोगों को पहली बार 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान ने वे सभी अधिकार दिए जिनके बदौलत आज हमारे लोग मुखिया से लेकर प्रधानमंत्री और चपरासी से लेकर डीसी एसपी बन रहे हैं ।
कार्यक्रम के आयोजककर्ता हरिनाथ साहू ने कहा कि कठोर त्याग तपस्या के बदौलत बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर देश के 90% अधिकारविहीन लोगों को समतामुलक संविधान देने में सफल रहें परन्तु आज वह संविधान खतरे में है जिसे बचाना हम सबों का प्रथम दायित्व बनता है ।