जेल अदालत में दस कैदियों के मामलों पर किया गया  विचार

खूंटी: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झालसा रॉची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी द्वारा उपकारा खूंटी, में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जेल अदालत में कुल 10 कैदियों के मामलों पर विचार किया गया जिसमें से एक कैदी अटल बिहारी को उसके दोष स्वीकार करने पर सजा सुनाया गया एवं एक अन्य कैदी लालु कुमार महतो को मुक्त किया गया।मौके पर  अन्य  कैदियों को कानूनी सहायता दिया गया।
इस दौरान जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यकम में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि सभी कैदियों का विचारन बड़ी तेजी से हो रहा है।कैदियों से कहा गया कि वे अपने-अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वाद को जल्द से जल्द निपटारा करवाएँ। कैदियों को  अनिवार्य बेल के बारे में भी जारूक किया गया। साथाही और निःशुल्क न्याय पर चर्चा की गयी।
मौके पर  डालसा के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार ने सभी कैदियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कैदियों को न्यायालय में चल रहे अपने मामले के बारे जानकारी रखना कैदियों का हक है। उन्होंने कहा कि आपको निःशुल्क न्याय देना हमारा कर्तव्य है, बशर्ते आप हक लेने के लिए आगे बढ़ें। आप सभी कानून में विश्वास करते हैं और यह आपके धैर्य की भी परीक्षा है। आप सभी अपने-अपने  अन्दर दबी हुई प्रतिभा को जगाएँ और समय का सदुपयोग करते हुए लिखने-पढ़ने की आदत डालें। इस कार्यक्रम में डालसा आपकी मदद करेगी।  उन्होंने कैदियों  को शुभकामनाएँ देते हुए   स्वस्थ रहें, व्यस्त रहें की कामना दी।
अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी दिनेश बाउरी ने बेल प्रोबेशन, जमानतीय एवं गैर जमानतीय बास्ट्स, प्रोबेशन ऑफ ऑफेण्डरस एक्ट के बारे में जानकारी  
दी। मौके पर एल०ए० डी०सी चीफ श्री राजीव कमल ने विचारन में योग्य अधिवक्ता प्राप्ति का अधिकार के बारे जानकारी दी।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जेल प्रांगण में कैदियों के द्वारा किकेट एवं वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जेल के विभिन्न वार्डों का टीम बनाकर खेल का आयोजन किया गया। प्रयोगिता के विजेता  टीम को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्रभारी डालसा सचिव, श्री मनोरंजन कुमार, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी श्री दिनेश बाउरी, न्यायिक दण्डाधिकारी श्री तुषार आनन्द के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सभी  एल०ए०डी०सी, डालसा के सहायक, कारा अधीक्षक, पैनल अधिवक्तागण  एवं डालसा के पी०एल०वी० उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *