भगत सिंह की जन्म जयंती पर 28 सितंबर को एआईडीएसओ रांची राजभवन के समक्ष करेगा विशाल छात्र प्रदर्शन; सरायकेला बाजार में चलाया प्रचार अभियान

सरायकेला। शहीद वीर भगत सिंह की जन्म जयंती पर आगामी 28 सितंबर को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले रांची के राजभवन के समक्ष राज्य स्तरीय विशाल छात्र प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। शिक्षा के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ आयोजित होने वाले उक्त राज्य स्तरीय विशाल छात्र प्रदर्शन को लेकर एआईडीएसओ की जिला कमेटी द्वारा सरायकेला मार्केट में प्रचार अभियान चलाया गया। प्रचार अभियान में उपस्थित एआईडीएसओ के जिला सचिव विशेश्वर महतो ने कहा कि एआईडीएसओ के नेतृत्व में लगातार शिक्षा विरोधी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ, स्कूल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी, स्कूलों को बंद करने की नीति एवं निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ पूरे देश भर में आंदोलन चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर एक करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर अभियान का मुहिम चल रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने आदि मांगों को लेकर आगामी 28 सितंबर को हजारों की संख्या में हस्ताक्षर ज्ञापन राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा जाएगा। मौके पर उन्होंने सभी छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों सहित हर तबके के शिक्षा प्रेमी जनता से अपील करते हुए कहा कि हर संभव इस विनाशकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ हो रहे आंदोलन को सहयोग देकर आगे बढ़ाएं। और इस आंदोलन में शामिल हो। मौके पर एआईडीएसओ के जिलाध्यक्ष विशाल बर्मन, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, लक्की कांत पातर, सीमा सरदार, रविंद्र, प्रभात, पायल महतो, दशरथ, रामेश्वर, सूरज एवं पार्वती सरदार सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *