कर्पूरी जयंती पर बोले मांझी, मैट्रिक विदाउट अंग्रेजी, गरीबों के घरों को बुलडोजर चलाने से पहले हो पुनर्वासन व्यवस्था साथ ही दलित, वंचित गरीबों को अस्त्र शस्त्र का मिले लाइसेंस

पटना :- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। हम पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम उनके आवास 12एम स्ट्रैंण्ड रोड पटना में संपन्न हुई।
मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि हम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जो कार्यशैली रही और जो उनके विचारधारा रहे हैं हम वैसे महान पुरुष को आज के दिन श्रद्धांजलि अर्पित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मांझी जी ने कहा कि हम की हमारी सरकार से यह मांग होगी कि गरीबों के बच्चे बहुत मेहनत करके मैट्रिक तक पहुंच पाते हैं, लेकिन सभी विषयों में उनका अंक फर्स्ट डिवीजन का होते हुए भी अंग्रेजी में उत्तीर्ण नहीं होने के कारण वह मैट्रिक की परीक्षा पास नहीं कर पाते। तो हमारा मानना है कि मैट्रिक की पढ़ाई में अंग्रेजी जो उनके द्वारा यह किया गया था जिसे लोग कर्पूरी डिवीजन भी कहते हैं, उस मॉडल को पुनः स्थापित किया जाए ताकि गरीब के बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो । दूसरी बात जो गरीब वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उनका घर तब तक नहीं उजारा जाए या कहें उन घरों में बुलडोजर न चलाया जाए जब तक उनका पुनर्वास का व्यवस्था ना हो । गरीबों के पुनर्वासन की व्यवस्था के बाद ही उनके घरों को हटाया जाए। तीसरा भाग यह है कि दलित गरीब वंचित परिवार को अस्त्र और शस्त्र का लाइसेंस उन्हें दी जाए जैसा कि उन्होंने अपने शासनकाल में किया था। आज दलित और वंचित समाज के गरीबों को अस्त्र शस्त्र का लाइसेंस नहीं मिल पा रहा। जो उन्होंने अपने शासनकाल में यह प्रावधान किया था जिसमें दलित वंचित गरीब परिवार को लाइसेंस देने की प्रक्रिया की गई थी।
मांझी ने स्पष्ट कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को हम तभी मानेंगे कि हम सच्ची निष्ठा के साथ बनाते हैं तो उपरोक्त जो भी हमने मांगें रखी है उन तीनों बिंदुओं पर सरकार ध्यान दे और उसे लागू करे ।
मांझी जी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब पर कहा कि रामायण पर जो भी टिप्पणी दी गई है वह उचित नहीं है। रामायण एक महाकाव्य है और उसमें बहुत सारी बातें ऐसी हैं जिसे हम अपना कर अपने जीवन को बेहतर कर सकते हैं। जिस तरह से हंस दूध और पानी में पानी को छोड़ दूध को वह ग्रहण करता है। उसी तरह हमें अच्छी चीजों और अच्छी बातों को ग्रहण करने की जरूरत है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने भी पार्टी के नेताओं को संबोधन में कहा कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों और आदर्शों पर चलने की जरूरत है और हमारी पार्टी उनके विचारों को लेकर चलने वाली पार्टी है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा, अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, राजेश्वर मांझी, डॉ शशि कुमार यादव, प्रदेश प्रभारी राजन सिद्दीकी, पूजा सिंह, प्रफुल्ल चंद्रा, नीतीश दांगी, गीता पासवान, साधना देवी, सुनीता अशोक, रंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राम विलास प्रसाद, अविनाश कुमार, विजय यादव, सरवन कुमार, उत्तम कुमार, रामनिवास प्रसाद, मुकेश कुमार वर्मा, रविंद्र शास्त्री, अनिल रजक, आशुतोष राणा, अशोक कुमार सिंह, सुमन पिंकी कुमारी, ललिता सिंह, मनोज कुमार, सुनील सिंह, काजू आदि हम नेता एवं कार्यकर्ता जननायक करपुरी ठाकुर जयंती समारोह के कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *