18को भाजपा पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी,पंचायती राज्य मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
रांची : प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हाल में ही हुए पंचायत चुनाव में जिला परिषद,मुखिया एवम पंचायत समिति के कुल सीटों में आधे से अधिक जनप्रतिनिधि भाजपा के कार्यकर्ता हैं।
उन्होंने कहा कि यद्यपि पंचायत चुनाव दलीय आधार एवम पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नही हुए। लेकिन अपनी सक्रियता,समाज के सुख दुख में अपनी सहभागिता और संवेदनशीलता के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता का विश्वास प्राप्त किया है। इसलिए पार्टी ने ऐसे जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम तय किया है। 18अक्टूबर को हरमू मैदान में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित है। मुख्य अतिथि पंचायती राज्य मंत्री कपिल मुनेश्वर मुख्य अथिति होंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में राज्य सरकार के खिलाफ जनता ने खुलकर मतदान किया है। जनता समझ चुकी है कि यह ठगबंधन की सरकार है जिसने विधानसभा चुनाव में झूठे वायदों के साथ जनता को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में राज्य के पिछड़ा वर्ग के साथ हेमंत सरकार ने अधिकार को छीना है। पिछड़ों के आरक्षण के बिना ही चुनाव कार्य है।
यह सरकार अब नगर निकाय के चुनाव में भी पिछड़ों के अधिकार से वंचित करने जा रही।
कहा कि जनता इसका भी मुहतोड़ जवाब देगी।
श्री प्रकाश ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के करीबी सब जांच में फंसते जा रहे हैं। इससे सीएम को काफी परेशानी और घबराहट हो रही है। उनको दर है कि जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ते बढ़ते उन तक नहीं पहुंच जाएं। इसलिए सीएम कुछ भी बयान दे रहे हैं।
पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन मपंचायती राज्य मंत्री के अलावा सभी विधायक सांसद रहेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी की जनाधार बढ़ने में अहम भूमिका होगी। साथ ही सरकार के खिलाफ संघर्ष की योजना बनाते हुए आगे बढ़ेंगे। गांव में जन जागरण किया जायेगा,गांव से शुरू होकर शहर आयेगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे।

